Shaomya Jalpari Aur Usaki kahani : सौम्या जलपरी का प्यार और उसकी कहानी :Jal Pariyon Ki Kahani : hindi kahani

 सौम्या जलपरी का प्यार और उसकी कहानी : Jalpari ki kahani Shaomya Jalpari Aur Usaki kahani :

यह कहानी एक जलपरी के प्रेम पर आधारित  है समुद्र के नीचे राजा विशन कुमार की एक पुत्री सौम्या एक सुंदर सी जलपरी रहा करती थी वह इतनी सुंदर थी कि उसकी चर्चा पुत्र समुद्र के कई राजा करा करते थे और वह इतनी सुंदर बहूचर्चित चनचली  जलपरी थी कि उसे सभी लोग पसंद करते थे

jalpari ki kahani Shaomya Jalpari Aur Usaki kahani
jalpari ki kahani Shaomya Jalpari Aur Usaki kahani


राजा विशन कुमार का राज्य बहुत खुशहाल राज्य था जो कि समुद्र के नीचे बसा हुआ था इसके आसपास और भी बहुत सारी रियासतें थी जो कि राजा की खुशहाली से हमेशा जलाकर दी थी एक दिन राजा विशन कुमार के भतीजे जो कि दूसरी रियासत का राजा था

राजा विशन कुमार पर आक्रमण

 उसने राजा विशन कुमार के राज्य पर आक्रमण कर दिया और आक्रमण करने के पश्चात वह राजा विशन कुमार को मार देता है और उसकी पुत्री को बंदी बना लेता है परंतु उसकी पुत्री इतनी सुंदर और मोहन मनमोहक होती है कि वह कुछ ही दिनों में उसको अपनी रानी बनाने के लिए प्रेरित करने लगता है परंतु ऐसा संभव नहीं हो पाता है क्योंकि सौम्या जलपरी वह उससे नफरत करती है और उससे शादी नहीं करना चाहती है परंतु राजा बसंत कुमार के भतीजे उससे शादी करना चाहता है और वह चाहता है कि यह उसकी राह तानी बने परंतु सौम्या परी ऐसा नहीं चाहती है

फिर एक दिन राजा विशन कुमार का भतीजा जिसका नाम बसंत कुमार है उसके राज्य में एक सेनापति था जो कि बहुत ही बहादुर  था उसके बहादुरी के चर्चे पूरे समुद्र में विख्यात थे और वह बड़े बड़े शक्तिशाली व्यक्तियों को बड़ी ही आसानी से धूल चटा दिया करता था एक दिन कुछ नौकाओं ने इनके राज्य का  पता कर लिया और सभी मनुष्य थे मनुष्यों ने इनके राज्य पर आक्रमण कर दिया

बहादुर कुमार की हिम्मत 

बसंत कुमार का राज पार्ट तहस-नहस होने लगा तभी बसंत कुमार के सेनापति जोकि बहुत बहादुर था उसका नाम सेनापति बहादुर कुमार था जब बहादुर कुमार को यह पता चला कि उसके राजपाट में आक्रमण हो गया है तब बहादुर कुमार ने बड़ी ही बहादुरी से मनुष्यों का सामना किया और उनके कई जहाजों को तहस-नहस कर दिया परंतु मनुष्य कहां पीछे हटने वाले उन्होंने अपने बड़े बड़े हथियारों से इन पर आक्रमण करके उनके राज्य को पूरी तरह बर्बाद कर दिया और जलपरी को पकड़ कर ले गए जब मनुष्य ने सौम्या जलपरी को देखा तब मनुष्य दीवाने हो गए क्योंकि उन्होंने से पहले से सुंदर चीज कभी नहीं देखी सौम्या जलपरी बहुत ही सुंदर थी और से सभी मनुष्य देखना चाहते थे अतः सौम्या जलपरी को एक बड़े ही कांच के म्यूजियम में रख दिया गया जिसे सभी लोग आकर देखें

कुछ और मनोरंजक कहानिया 

अतः उस म्यूजियम में भीड़ लगने लगी लोगों की लोग आने लगे और सौम्या जलपरी को देखने के लिए पैसे देने लगे जिस मनुष्य ने सौम्या जलपरी को पकड़ा था वाह बहुत ही नरम दिल का इंसान था और ऐसे ही करते कुछ दिन बीत गए एक दिन जिस व्यक्ति ने सौम्या जलपरी को पकड़ा था उसका उसका नाम फिटर था फिटर इसकी खूबसूरती को देखकर हर रोज मदहोश होता था

सौम्या जलपरी का प्यार 

 धीरे-धीरे सौम्या जलपरी को भी फिटर से मोहब्बत होने लगी और वह दूसरे से बहुत ही प्यार करने लगे एक दिन जब म्यूजियम का मालिक म्यूजियम में नहीं था तभी फिटर ने सौम्या जलपरी को बाहर निकाल लिया और उसे समुद्र में छोड़ने का प्रयास करने लगा वह अपने इस प्रयास में सफल भी रहा उसने सौम्या जलपरी को समुद्र में छोड़ दिया परंतु सामने आओ पीटर को छोड़ना नहीं चाहती थी और उसे अपने साथ समुद्र में आने के लिए मनाने लगी हालांकि फिटर एक मनुष्य था 

 सौम्या एक जलपरी फिर सौम्या ने कुछ ऐसी पावर थी जो कि उसे समुद्र के नीचे सांस लेने में मदद कर सके अतः फिटर भी उसके साथ चला गया और समुद्र की गहराइयों में आज उन दोनों की कहानियां बहुत ही मशहूर है उसके बाद उन दोनों का कुछ पता नहीं चला आज भी मनुष्य उन दोनों को ढूंढा करते हैं परंतु मिलना मुश्किल हो गया है

निष्कर्ष

यह कहानी केवल मनोरंजन पर्पस के लिए है इससे भी किसी भी व्यक्ति वस्तु या जाति का किसी से कोई लेना देना नहीं है यह कहानी लेखक की उपज है और यह मनोरंजन के लिए बनाई जा रही है कहानी अच्छी लगे तो अपना राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें इससे लेखक को मोटिवेट मोटिवेशन मिलेगा और वह आपके लिए और नई नई कहानी बना पाएगा

0 comments