Sachi kahani | तीन सैनिको के संघर्ष की कहानी | कैसे उन्होने बिना कुछ खाये पिये समुद्र को पर किया

 आज मैं आपको 3 लोगों की एक ऐसी घटना के विषय में बताऊंगा जोकि एकदम सच्ची कहानी या घटना आप उसे जो भी मान सकें है और इस कहानी को पढ़ने के बाद यदि आप निराश होंगे या फिर आपको अपनी कठिनाइयां बहुत ज्यादा लग रही होंगी तो यकीनन इस कहानी के बाद आपके अंदर नई उमंग आएगी आप एक सही दिशा में चल सकोगे आपके अंदर जीने की उम्मीद पड़ेगी चलिए फिर देखते हैं

Sachi kahani
Sachi Kahani


यह कहानी उस समय की है जापान और अमेरिका में युद्ध चल रहा था जापान ने अमेरिका के कई ठिकानों पर बमबारी करके उसे नेस्तनाबूद कर दिया और बर्बाद कर दिया तथा इसी का बदला लेने के लिए अमेरिका ने अपने अलग-अलग दुकड़िया भेजें यह कहानी उन्हीं में से एक टुकड़ी प्रदेश है आप इनकी संघर्ष ता को देखकर हैरान रह जाएंगे

तीन लोगों की टुकड़ी के सामने अपार संघर्ष


इस टुकड़ी में 3 लोग शामिल थे और यह टुकड़ी हवाई हमला करने वाली टुकड़ी है जो अभिमान चला रहा था उसका नाम पीटर तथा बम फेंकने वाले का नाम हेंगल और रेडियो संचार वाले का नाम बॉब था कहानी इन्हीं तीनों के संघर्ष की कहानी है कैसे इन्होंने एक विशाल समुद्र को पार किया और अपने घर पहुंचे


या टुकड़ी साउथ पेसिफिक ओशन के ऊपर गश्त लगा रहे थे और जिस जगह पर बम गिराना है उसकी तकरीर कर रहे थे अचानक काफी समय हो गया और जहाज कर कैप्टन पीटर कोई देर के लिए सो जाता है इतने में जहाज अपनी तंदूरी से बहुत ही आगे निकल जाता है जहाज के कप्तान की नींद खुलती है तब वह देखता है कि जहाज अपनी तय दूरी से बहुत ही दूर आ गया है और उसका फूल भी बहुत तेजी से कम हो रहा है जहाज का कैप्टन पीटर यह बात अपने दोनों साथ ही बॉम्बरमैन और रेडियो संचालक को बताता है और अपने बेस पर रेडियो से मदद मांगने के लिए कहता है


रेडियो संचालक रेडियो उसे अपने बेस पर कांटेक्ट करने का प्रयास करने लगता है परंतु रेडियो से उसका प्रयास नहीं हो पा रहा था मजबूरन हवाई जहाज के कैप्टन पीटर को हवाई जहाज में तेल ना होने की वजह से अपने जहाज को पानी में ही उतारना पड़ता है


ऐसे ही जहाज को वह पानी में उतारता है वैसे पीटर तो अपनी सीट बेल्ट खोल लेता है मगर हेंगेल और बॉब अपनी सीट बेल्ट खोलने में काफी समय लगा लेते हैं इस कारण वह का पानी के अंदर काफी नीचे तक चले जाते हैं लेकिन सीट बेल्ट खोलने के बाद वह ऊपर आ जाते हैं


कैसे गुजारा सफर इन तीनों ने समुद्र में बिना कुछ खाए पिए


इनके पास एक लाइट बोर्ड थी जिसे यह जहाज में लाए थे उसी में यह तीनों बैठ जाते हैं और वहां से अपने बेस कैंप वालों को देखने लगते हैं कि यदि कोई जहाज निकलता है तो यह उसे सिग्नल देकर बुलाएंगे लेकिन इनके पास सिग्नल देने के लिए कोई ऐसी चीज नहीं बची थी जो सच था वह प्लेन में था और वह प्लेन पानी के अंदर जा चुका था इनके ऊपर से कई जहाज इनके सहपाठी थे गुजरे लेकिन यह उन्हें बुलाने में असमर्थ रह


थक हार के बाद अपनी ही जगह पर बैठ गए ऐसे करते-करते कुछ दिन उसी लाइट बोर्ड पर गुजर गए हैं बिना कुछ खाए पिए बॉस के पास एक गन जिसकी इन्होंने स्प्रिंग निकालकर मछली पकड़ने वाला कांटा बनाया और उस मछली पकड़ने वाले कांटे से समुद्र में मछली पकड़ने लगे ऐसे करते करते हैं इनको 1 सप्ताह बीत गए लेकिन ना तो इनका सही से पेट भर पा रहा था और ना सही से यह खाना खा पा रहे थे जो रूखी सूखी मिलती वही खा लेते और सफर में आगे चलते रहते हैं


यह जिस लाइफपॉड में सफर कर रहे थे एक पिंड द्वारा उस लाइव वोट में छेद हो जाता है जिसको जो तुरंत भरते हैं और उसकी हवा निकलने से पहले ही उसका छेद बंद कर देते हैं हमें की अब यह पूरी तरीके से हताश और निराश हो चुके हैं क्योंकि इनको 1 महीने से ऊपर हो गया और ना कोई बचाने आया और ना ही कोई किसी की खबर आए ना वहां से कोई पानी का जहाज निकला और ना ही कोई हवाई जहाज निकला अतः बॉब पीटर तथा हैंगर बहुत ही निराश और हताश होकर अपने ही विचारों में खो गए

इन सब को तरह-तरह की चीजें दिखने लगी तरह-तरह की गलतियां जो इन्होंने करें वह सब सामने आने लगी इनको एक प्रकार का भ्रम होने लगा किया जमीन पर हैं और अपने सगे संबंधियों के साथ मौज मस्ती कर रहे हैं लेकिन ऐसा है नहीं यह केवल गम था

जब प्राण जाने ही वाले थे तभी

तीनों के होंठ सूख चुके हैं प्यार से गला भर गया है पानी का नामोनिशान नहीं है खाने में उन्होंने जो मछली पकड़ी वही खाए और संघर्ष करते-करते इनका समय निकलता जा रहा है पीटर अब हार मानने को तैयार है वह जानता है कि समुद्र के पानी पीने से उसके कुछ ही पलों में मृत्यु हो जाएगी क्योंकि समुद्र का पानी इतना खारा होता है कि वह से किया नहीं जा सकता है यदि आप उस पानी को पीते हैं तो आपकी किडनी फेल हो जाएगी यह बात मीटर जानता है इसी कारण अब वह अपने जीवन रेखा समझ चुका है कि अब उससे कोई यहां बचाने नहीं आएगा और ना ही उसे कोई देखने आएगा इसलिए फिटर अपनी जिंदगी को त्यागना चाहता है और वह अंजुरी में भरकर समुद्र के जल को पीना शुरू कर देता है


अचानक बॉब चिल्लाता है कि वह देखो वहां पर पेड़ हैं वहां पर जमीन है तभी सभी उधर देखने लगते हैं और वहां पर सच में पेड़ और जमीन होते हैं नारियल के बड़े-बड़े पेड़ लगे होते हैं यह देखकर सभी बहुत ही खुशी होते हैं और उसी तरफ अपने नाव को तेजी से बढ़ा देते हैं आप यकीनन उनकी खुशी को महसूस कर रहे होंगे उनको उनकी जिंदगी मिल गई और सभी लोग उसके ऊपर वाले का धन्यवाद करते हैं और टापू की तरह बहुत तेजी से चप्पू को चलाना स्टार्ट कर देते हैं

जब यह तीनों सैनिक समुद्र किनारे पहुंचते हैं तब इन्हें एहसास होता है कि जिंदगी कितनी अनमोल है और इस अनमोल चीज को होना कितना मुश्किल उनको उसी वक्त अपनी जिंदगी का एहसास हो जाता है और इस एक घटना के बाद उन तीनों में ऐसे बदलाव आते हैं जो उन्हें नए जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही जरूरी है इन बदलावों से एक नंबर आगे अपनी जिंदगी को बेहतर बना पाएंगे


एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है यह सच में घटी है और इस कहानी पर कई प्रकार की पिक्चर भी बनी है जब वियतनाम युद्ध हो रहा था तब यह अमेरिका के उन 3 सैनिकों की कहानी है जो कि बाद में बहुत ही फेमस हुई इस कहानी पर फिल्म बनी तब लोगों को बहुत ही पसंद आई


शिक्षा

क्या कहानी हमें निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है यदि आप संघर्ष करना बंद कर देंगे तो यकीनन वह समय ही आपकी जिंदगी का अंत होगा संघर्ष आप हर उन विषयों में कर सकते हैं जिस पर आप तरक्की पाना चाहते हैं जरूरी नहीं है कि आप अपने आप किसी मुसीबत में डाल कर संघर्ष करें यह अपने सामने बड़े दुख और दरिया का समुंदर का करके फिर उसमें संघर्ष करें यह जरूरी नहीं जरूरी यह है कि आप जिस भी विषय में वह विषय आपका हो सकता है सफलता पाना चाहते हैं तो बस सफलता की एक ही पूंजी है कि आप निरंतर प्रयास करते रहें और यह देखने की निरंतर प्रयास क्या हमारा सही दिशा में हो रहा है यह बहुत जरूरी है

जीवन संघर्षों से भरा होता है आप अपनी जिंदगी को चाहे जैसे बदल सकते हैं यह आपके जिंदगी है आप इसे जैसे चलाना चाहते हैं कैसे चलाएं लेकिन परिस्थितियां आपकी भी कभी अच्छी होंगी कभी खराब होंगी वह सब की होती है जीवन में एक ही काम करना कि निराश नहीं होगा यकीनन आपके लिए हर दिन एक नया सवेरा होगा निराश नहीं होना निराश निराशा है आपकी बुद्धि का विनाश कर सकते हैं 

सती इस कहानी से आपको कुछ सीखने को मिला हो यदि कहानी आपको अच्छी लगी हो तो लेखक के लिए दो शब्द लिखना ना भूलें इससे लेखक को बहुत ही सहानुभूति या मोटिवेशन मिलेगा इसके लेखक आपके लिए और भी नई नई चीजें खोज कर और नई-नई प्रकार की कहानियां आपके लिए लाएगा

 धन्यवाद


और पढे .....

Survival Ki Sacchi Kahani Kaise Kuch Logo Ne Everest Ko Par Kya Aur Bachai Kai Logo Ki Jaan 

ऐक आदमी की सच्ची घटना जब वह मौत को हरा कर घर पहुचा


0 comments